दरअसल Ollywood अभिनेता बाबूशान मोहंती की पत्नी ने उन्हें भुवनेश्वर में एक कार के अंदर अभिनेत्री प्रकृति मिश्रा के साथ समय बिताते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया जिसके बाद एक्टर विवादों से घिर गए हैं।
खबर में खास
- आखिर क्यों हुआ इतना ड्रामा ?
- वायरल वीडियो में क्या है ?
- इस फिल्म में नज़र आएंगे बाबूशान
आखिर क्यों हुआ इतना ड्रामा ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो के मुताबिक एक्टर की पत्नी Trupti ने कथित तौर पर अपने पति के एक्ट्रेस (Prakruti Mishra) के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का शक करते हुए एक्ट्रेस को पीट दिया।
वायरल वीडियो में क्या है ?
आपको बता दें कि वायरल वीडियो (Viral Video) में बाबूशान और अभिनेत्री प्रकृति मिश्रा एक साथ कार में बैठे हुए थे तभी अभिनेता की पत्नी ने कार को रोका और वो एक्ट्रेस को कार से खींच कर बाहर निकालती दिखीं। पूरी वीडियो फुल हाई वोल्टेज ड्रामा से भरी हुई है।
हालांकि सड़क पर हुए इस पूरे ड्रामा के पीछे का सही कारण अभी तक पता नहीं चला है।
इस फिल्म में नज़र आएंगे बाबूशान
वर्क फ्रंट की बात करें तो Babushan की अपकमिंग फिल्म ‘Daman’ 30 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ होने जा रही है। वहीं अगर उनकी पत्नी की बात करें तो तृप्ति को आखिरी बार उड़िया फिल्म ‘Premam’ में बाबुशन के साथ ही देखा गया था।