Funny Chutkule In Hindi: हसंने से चेहरे की मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है जिसकी वजह से इंसान के चेहरे की स्कीन टाइट रहती है और झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। अगर आप भी जवां दिखना चाहते हैं और स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो हंसने की आदत डाल लीजिए। आइए पढ़ते हैं इन धमाकेदार चुटकुलों को, जो आपको ठहाके लगाने को मजबूर कर देंगे।
1-डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
पागल- जी, मंदिर चला जाता हूं..
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
पागल- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं..
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है..
2-पप्पू- भाभी हर वक्त घूंघट क्यों रखती है….?
चप्पू- क्योंकि उसका नाम प्रतिभा है….!
पप्पू- तो….?
चप्पू- तो मैं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन सबके सामने नहीं करता….!