लखनऊ, । समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली विधानाभा सीट पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव आरएलडी के साथ मिलकर लड़ने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय मथुरा दौरे का आज दूसरा दिन है। आज सुबह सीएम योगी श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले ठाकुर केशव देव महाराज के दर्शन किए फिर योगमाया मंदिर पहुंचे। भागवत भवन में उन्होंने जुगल सरकार की पूजा अर्चना कर आरती की मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र से निर्माण के बारे में जानकारी ली। वहीं अमरोहा में हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।