माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर अब ब्लू वेरिफिकेशन टिक के लिए पैसे देने होंगे और ‘ट्विटर ब्लू’ सेवा का सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ब्लू टिक दिया जाएगा। इस बदलाव की घोषणा एलन मस्क की ओर से ट्विटर खरीदने के बाद की गई है। अब मस्क ने कन्फर्म किया है कि भारत में ट्विटर ब्लू इसी महीने लॉन्च हो सकता है।
ट्विटर यूजर्स को भारत में इसकी सब्सक्रिप्शन सेवा लेने का विकल्प अब तक नहीं मिल रहा है। ऐसे में सवाल है कि ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स भुगतान कैसे करेंगे। एलन मस्क ने एक ट्वीट में कन्फर्म किया है कि भारत में ट्विटर ब्लू का रोलआउट एक महीने के अंदर हो सकता है। यह सेवा लॉन्च होने के बाद सब्सक्रिप्शन लेने का विकल्प मिलने लगेगा।
ट्विटर से होने लगी छुट्टी! छंटनी के बाद खुशी से झूम उठा भारतीय युवक, जानें क्यों हो रहा ट्रेंड