भारत की जिम्बाब्वे पर 71 रनों से धमाकेदार जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ रोहित शर्मा की यह इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट में 21वीं जीत थी, वहीं बाबर आजम ने पिछले साल 20 मुकाबले जीतकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
T20 WC: ‘वह जो टीम के लिए कर रहा है…’, सूर्यकुमार यादव की तारीफ में कप्तान रोहित शर्मा ने बांधे पुल
बाबज आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 2021 में रिकॉर्ड 20 टी20 मैच जीते थे, मगर अब उनके इस रिकॉर्ड को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ दिया है। टी20 वर्ल्ड कप में 4 मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा के नाम कुल 21 जीत हो गई है, इस टूर्नामेंट में वह 17 जीत के साथ आए थे। रोहित और बाबर के अलावा इस सूची में तीसरा नाम पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2016 में 15 मैच जीते थे।
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को हराकर भारत ने प्वाइंट्स टेबल में किया टॉप, सेमीफाइनल में अब इस टीम से होगी टक्कर
टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पहले मैच में चिरप्रतीद्वंदी पाकिस्तान को चित किया, वहीं इसके बाद नीदरलैंड्स को धूल चटाई। शुरुआती दो मुकाबले के बाद जरूर टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा, मगर बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया ने एक बार फिर जोरदार वापसी की। इन तीन जीत के साथ रोहित ने बाबर आजम के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी, मगर जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के साथ उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित अब इस रिकॉर्ड को आगे बढ़ाना चाहेंगे।
10 नवंबर को भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में सेमीफाइनल मैच खेलना है, अगर भारत इस मैच में जीत दर्ज करता है तो वह फाइनल का टिकट कटा लेगा। ऐसे में रोहित शर्मा के पास इस लिस्ट में दो जीत और शामिल करने का शानदार मौका है।
T20 World Cup 2022: भारत की जीत के साथ साफ हुआ सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल, नोट कर लीजिए तारीख और टाइम
वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड का दौरा करेगी जहां उन्हें तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है, मगर इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ऐसे में रोहित के बाद यही दो मौके हैं।