जिम्बाब्वे पर भारत की जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल का शेड्यूल साफ हो गया है। जिम्बाब्वे को सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में भारत ने 71 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप कर लिया है। टीम इंडिया 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही, वहीं पाकिस्तान ने 6 अंक के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं ग्रुप-1 की बात करें तो यहां से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। ऐसे में अब टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल ग्रुप-1 की टॉपर और ग्रुप-2 में दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम के बीच होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप-2 की टॉपर के साथ ग्रुप-1 पर दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम भिड़ेगी।
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को हराकर भारत ने प्वाइंट्स टेबल में किया टॉप, सेमीफाइनल में अब इस टीम से होगी टक्कर
इस स्थिति में टी20 वर्ल्ड कप पहला सेमीफाइनल केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड और बाबर आजम की पाकिस्तान के बीच होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की टीम इंडिया की भिड़ंत जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड से होगा। आइए जानते हैं जानते हैं दोनों सेमीफाइनल की तारीख और समय-
IND vs ZIM: भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा बुमराह का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल शेड्यूल और टाइमिंग
9 नवंबर- सेमीफाइनल 1 : न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, सिडनी दोपहर 1:30 बजे से
10 नवंबर- सेमीफाइनल 2 : भारत बनाम इंग्लैंड, एडिलेड दोपहर 1:30 बजे से
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान और भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबलों का लुत्फ आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं। वहीं भारतीय फैंस टीम इंडिया के मैच को डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं। मोबाइल या लैपटॉप पर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैचों का मजा लेने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर लॉगिन कर सकते हैं।