Suryakumar Yadav Team India: एक बल्लेबाज जिसे 11 साल के लंबे इंतज़ार के बाद टीम इंडिया के लिए टी-20 फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला. और, महज एक साल में इस बल्लेबाज ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम कर ली. 15 दिसंबर 2010 को फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत करने वाले सूर्या को 14 मार्च, 2021 को देश के लिए खेलने का पहला अवसर मिला था. जिसे उन्होंने पूरी तरह से सफल किया. ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने अतरंगी शॉट या यूं कह लीजिए इंडिया का 360 डिग्री वाला बैटर, … जो सभी दिशा में शॉट लगाने में सक्षम हैं. उसने अपने खेल से बड़े-बड़े दिग्गजों को हैरान कर दिया है.
खबर में खास
- टीम इंडिया का ‘X-factor’
- सूर्यकुमार को ‘ज़ी सिनेमा’ उपनाम किसने दिया?

टीम इंडिया का ‘X-factor’
सूर्यकुमार यादव. टी-20 फॉर्मेट के नए किंग. चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्या ने अपना जलवा कायम रखा. सूर्या एक साल में टी-20 में 1000 रन बनाने वाले पहले भारीय बल्लेबाज बने. इसके अलावा सूर्या ICC की रैंकिंग में टी-20 के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव की तीन अर्धशतकीय पारियां और 360 डिग्री शॉट्स ना सिर्फ चर्चा का विषय रहे, बल्कि भारत को जीत दिलाने में सूर्या ने अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें: T20 WC: आंकड़े दे रहे हैं गवाही… England के खिलाफ Team India की जीत पक्की!
सूर्यकुमार को ‘ज़ी सिनेमा’ उपनाम किसने दिया?
मुंबई टीम के परफॉर्मेंस एनालिस्ट सौरभ वलकर ने सूर्यकुमार का ऑल राउंड गेम देखकर उनका नाम ‘जी सिनेमा’ रख दिया. नागराज गोलापुडी के साथ क्रिकइन्फो वेबसाइट के साथ एक साक्षात्कार में, सूर्यकुमार ने इस अजीब नाम के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि सौरभ वलकर ने कहा था, ‘एक्शन, मस्ती, ड्रामा सब आपके खेल में है इसलिए तुम ज़ी सिनेमा हो.’