Cellecor Gadgets IPO: सितंबर महीने में कई आईपीओ आए जिन्होंने निवेशकों को लिस्टिंग के दिन तगड़ा मुनाफा दिया है। वहीं, कुछ आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी होने वाली है। इस तरह के आईपीओ लिस्टिंग के दिन मुनाफा देंगे या नहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी से अंदाजा लगाया जा सकता है। आज हम बात करेंगे सेलेकोर गैजेट्स आईपीओ की। सेलेकोर गैजेट्स लिमिटेड का आईपीओ 15 से 20 सितंबर 2023 तक खुला था। आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹87 से ₹92 प्रति इक्विटी शेयर था। वहीं, ग्रे मार्केट में यह शेयर ₹50 के प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में सेलेकोर गैजेट्स आईपीओ की लिस्टिंग ₹142 (₹92 + ₹50) पर हो सकती है, जो 54.35% प्रीमियम को दिखाता है।
एंकर निवेशकों का दांव: बता दें कि सेलेकोर गैजेट्स आईपीओ को चार एंकर निवेशकों – इंडिया अहेड वेंचर ट्रस्ट, फाउंडर कलेक्टिव फंड, मेरु इन्वेस्टमेंट फंड पीसीसी और एजी डायनेमिक्स से ₹14,46,24,000 प्राप्त हुए। इन चार एंकर निवेशकों में से, सुनील सिंघानी के स्वामित्व वाले अबक्कस एसेट मैनेजर इंडिया अहेड वेंचर ट्रस्ट के लिए निवेश प्रबंधक के रूप में काम करते हैं। एसएमई आईपीओ को सुनील सिंघानी के स्वामित्व वाली परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म का अप्रत्यक्ष समर्थन प्राप्त है।
सेलेकोर गैजेट्स आईपीओ के अलॉटमेंट की तारीख 25 सितंबर 2023 होगी। सेलेकोर गैजेट्स आईपीओ लिस्टिंग की संभावित तारीख 28 सितंबर 2023 है। अगर आपने इस आईपीओ पर दांव लगाया है तो अलॉटमेंट के लिए https://www.skylinerta.com/ipo.php पर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि सेलेकोर गैजेट्स आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि बुक-रनिंग लीड मैनेजर नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है।