Sexiest Man Alive News: हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस (Chris Evans) को पिपुल मैग्जीन (People magazine) ने ‘सेक्सिएस्ट मैन अलाइव’ (Sexiest Man Alive) के खिताब से नवाजा है। मैग्जीन ने अपनी वेबसाइट पर इसका ऐलान किया है। आपको बता दें कि क्रिस इवांस ने करीब एक दशक तक ‘कैप्टन अमेरिका’ का रोल निभाकर दुनिया भर में शोहरत हासिल की है।
खिताब मिलने के बाद क्या बोले इवांस? ‘सेक्सिएस्ट मैन अलाइव’ (Sexiest Man Alive) का खिताब मिलने के बाद क्रिस इवांस ने कहा कि इससे मेरी मां बेहद खुश होगीं। मैं जो कुछ भी हूं, इसमें उनका बड़ा योगदान है। मेरी उपलब्धि से सर्वाधिक खुशी उन्हें ही होगी।
‘दोस्तों को चिढ़ाने का मौका मिल गया’: क्रिस इवांस (Chris Evans) ने खिताब मिलने के बाद पिपुल्स मैग्जीन से बातचीत में कहा कि उनके दोस्तों को उन्हें चिढ़ाने का एक और मौका मिल गया है। एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘सेक्सिएस्ट मैन अलाइव’ का खिताब मेरी टांग खिंचाई के लिए काफी है।
बता दें कि करीब दस सालों तक ‘मार्वल्स’ की सीरीज में कैप्टन अमेरिका की भूमिका निभाने वाले इवांस से पहले ‘मार्वनल्स’ एंट मैन बनने वाले पॉल रूड को भी ये खिताब दिया जा चुका है। इस खिताब को जीतने वालों में पॉल रुड के अलावा रयान रेनॉल्ड्स और क्रिस हेम्सवर्थ भी शामिल हैं। जो मार्वल्स फिल्मों में थोर की भूमिका निभाते हैं, पीपुल्स वार्षिक सम्मान जीतने वाले पहले एवेंजर थे, जिसे पहली बार 1985 में मेल गिब्सन को सौंपा गया था।
इन सभी से पहले जॉन लीजेंड, ड्वेन जॉनसन, इदरीस एल्बा, एडम लेविन, रिचर्ड गेरे, चैनिंग टैटम और डेविड बेकहम को भी ये खिताब मिल चुका है।
गौरतलब है कि इवांस की पहली फिल्म साल 2000 में ‘द न्यू कॉमर्स’ में आई, जिसमें उन्होंने सुपरहीरो जॉनी स्टॉर्म की भूमिका निभाई थी। लेकिन उन्हें पहचान साल 2011 में कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर की रिलीज के साथ मिली।
तब से लेकर अब तक इवांस 10 मार्वल फिल्मों में सुपरहीरो का किरदार कर चुके हैं। एक्टर इन दिनों पिक्सर की लाइटियर फिल्म में बज लाइटियर चरित्र को आवाज दे रहे हैं और नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रे मैन’ में रेनॉल्ड्स को मारने की कोशिश कर रहे एक दुखद हत्यारे की भूमिका में भी नजर आ रहे हैं। दोनों ही फिल्में इस साल रिलीज हुई हैं।