बॉलीवुड एक्टर सलमान खान किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपनी फिल्म को लेकर तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सलमान खान खबरों में बने रहते हैं। इन दिनों लगातार अपनी आगामी फिल्मों औऱ अपने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ को लेकर लाइमलाइट बटोर रहे है। ऐसे तो सलमान खान की पूरे देश में काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है।
लेकिन भारत की मशहूर महिला मुक्केबाज निकहत जरीन भी सलमान की बहुत बड़ी दीवानी हैं। वो जितना प्यार अपनी मुक्केबाजी से करती हैं, उतना ही सलमान खान से भी करती हैं। निकहत सलमना की इतनी बड़ी फैन हैं कि उन्होंने एक इंटरव्यू में वो एक्टर को अपनी जान तक कह चुकी हैं।
यहां तक की उन्होंने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि सलमान से मिलना उनका एक बहुत बड़ा सपना है। वहीं अब निकहत का ये सपना पूरा हो गया है। निकहत और सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
निकहत का सपना हुआ सच
मुक्केबाज निकहत जरीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के लिए खास पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इसी क्रम में मुक्केबाज निकहत ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सलमान के साथ उनकी फिल्म ‘लव’ के सॉन्ग ‘साथिया तून क्या किया’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में सलमान खान को व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में देखा जा सकता है। जबकि निकहत जरीन ब्लू एंड व्हाइट आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए निकहत ने लिखा कि ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ।’
सलमान खान ने की थी निकहत की तारीफ
बता दें कि निकहत जरीन ने फ्लाईवेट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इस दौरान सलमान खान उन्हें बधाई दी थी। जिस पर जरीन ने कहा था कि ‘मैं सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हूं। यह मेरे पसंदीदा सपनों में से एक है,जो आखिर सच हो गया है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि सलमान खान मेरे लिए ट्वीट करेंगे। मैं बहुत आभारी हूं। मेरी जीत को और खास बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’ गौरतलब हैं कि निकहत जरीन 2024 के पेरिस ओलंपिक तक 50 किग्रा भार वर्ग में अपनी चुनौती पेश करेंगी।