आईसीसी इवेंट्स में दक्षिण अफ्रीकी टीम को चोकर्स कहा जाता है। बड़े टूर्नामेंट्स में अच्छी शुरुआत के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम का चोक कर जाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन जिस तरह से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से उनका टिकट कटा है, वह सालों तक याद रखा जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। बांग्लादेश और भारत को हराया, जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। पाकिस्तान से हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद सचिन तेंदुलकर का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
‘फ्लावर नहीं फायर है,’ दक्षिण अफ्रीका पर नीदरलैंड की जीत पर बोले फैन्स
दक्षि्ण अफ्रीका को अपने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक दोस्त के साथ नाश्ता करने गया था। उसको कहा कि हम डच करेंगे। He almost choked at the proposition’
SA के लिए खेल चुके मर्व जब अपनी जन्मभूमि के लिए बने ‘काल’- Video
सचिन तेंदुलकर कम ही ट्रोलिंग करते हैं, लेकिन उनका यह ट्वीट दिखाता है कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कितना जबर्दस्त है। दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश में से जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारत को अपना आखिरी लीग मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है।