रिलायंस जियो फाइबर (Reliance JioFiber) यूजर्स को शानदार प्लान्स ऑफर कर रहा है, लेकिन Act Fibernet का एक प्लान से जियो फाइबर को कड़ी टक्कर दे रहा है। जियो फाइबर अपने 3,999 रुपये वाले प्लान में 1Gbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। वहीं, ऐक्ट फाइबरनेट 2999 रुपये के मंथली चार्ज पर 1Gbps वाला प्लान दे रहा है। ऐक्ट फाइबरनेट के इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर महीने अनलिमिटेड डेटा (3300जीबी FUP) भी मिलेगा।
इंटरनेट डेटा लिमिट के खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली स्पीड घट कर 5Mbps की हो जाती है। इस प्लान में आपको कई शानदार ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलेंगे। कंपनी इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को ऐक्ट स्ट्रीम टीवी 4K, जी5, हंगामा, सोनी लिव और EpicOn का फ्री ऐक्सेस भी ऑफर कर रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐक्ट फाइबरनेट की सर्विसेज अभी सब जगह उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप कंपनी की वेबसाइट पर चेक कर लें कि आप जहां रहते हैं, वहां ऐक्ट फाइबरनेट की सर्विस है या नहीं।
अमेजन पर तगड़ा ऑफर! MRP से बेहद कम दाम में खरीदें Oppo का शानदार 5G फोन
जियो फाइबर के 3,999 (प्रीपेड) प्लान के बेनिफिट
जियो फाइबर का यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। यह प्लान 1Gbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ आता है। फ्री वॉइस कॉलिंग ऑउर करने वाले इस प्लान में आपको कई पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स जैसे- नेटफ्लिक्स (स्टैंडर्ड), प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, वूट सेलेक्ट, सोनी लिव, जी5 और डिस्कवरी प्लस का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। कंपनी इस प्लान में जियो सावन और जियो सिनेमा का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
(Photo: Netzi)