निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद रही। ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन को यहां देखा गया। फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ उन्होंने पोज दिए।सक्सेस पार्टी का एक वीडियो सामने आया है। पोन्नियिन सेलवन ने वर्ल्डवाइड 460 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और यह 2022 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई।
इनसाइड तस्वीरों में दिखे सितारे
फिल्म की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने अपने इंस्टाग्राम पर इनसाइड तस्वीरों का कोलाज बनाकर एक वीडियो पोस्ट किया। इस दौरान ऐश्वर्या ने ग्रीन कलर का एथनिक आउटफिट पहना। अभिषेक हूडी और पैंट्स में कैजुलअ लुक में हैं। तृषा की एक तस्वीर अभिषेक के साथ है। अन्य तस्वीरों में वह फिल्म के दूसरे कलाकारों के साथ हैं।
फैन्स के कमेंट्स
तृषा ने कैप्शन में लिखा, यहां की वाइब कैप्शन के लिए काफी है। आगे उन्होंने रेड हार्ट और फायर का इमोजी बनाया। पोस्ट पर एक फैन ने कहा, साउथ इंडस्ट्री की बड़ी फीमेल सुपरस्टार। एक फैन ने कमेंट किया, मेरी तो शाम बना दी। एक अन्य ने लिखा, तृषा मैम आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
पार्ट 2 की तैयारी में मेकर्स
पोन्नियिन सेलवन में विक्रम, कार्ति, तृषा, ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका की। फिल्म तमिल में बनी है। इसे तमिल के साथ हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया। मणिरत्नम की इस फिल्म से ऐश्वर्या राय ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। उन्होंने डबल रोल निभाया है। पोन्नियिन सेलवन का दूसरा पार्ट अगले साल गर्मियों में रिलीज होगा। अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।