राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे पर पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है। सचिन पायलट ने कहा कि मोदी सरकार ने बैंक, हवाई अड्डा और बीमा कंपनी सबकुछ बेच दिया। बीजेपी जब विपक्ष में थी चिल्लाती थी। स्वदेशी जागरण मंच कहता था हम देश बिकने नहीं देंगे। मोदी सरकार ने अब कुछ बेच दिया। होटल और सड़क चंद लोगों के हाथों में बेच दिया। पायलट ने आज पालमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जुबानी हमला बोला। बता दें सचिन पायलट आज हिमाचल के चुनावी दौरे पर है।पायलट ने आज विधानसभा क्षेत्र सुलह में प्रचार किया। जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश सेपहिया के के लिए वोट मांगे। जबकि पालमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी आशीष बुटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सचिन पायलट ने कहा कि हिमाचल के विकास के लिए जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प कर चुकी है। कांगड़ा जिले के सुल्लाह विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश सिपहिया के समर्थन में अपील की।
पायलट बोले- कांग्रेस विकास में कमी नहीं आने देगी
सचिन पायलट ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कांग्रेस कमी नहीं आने देगी। मिलकर काम करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाए। पायलट ने कहा कि बीजेपी के अंदर बिखराव चल रहा है। वह सब ने देख लिया है। पालमपुर में हिमाचल में सबसे ज्यादा वोटों से जीत होनी चाहिए। पायलट ने कहा कि मोदी सरकार ने मुनाफे वाली सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में बेच दिया। हमारी सोच दूसरी है। हम चाहते हैं उद्योग हो, निवेश हो औऱ सरकार पैसा खपाए ताकि लोगों को रोजगार मिले। लोगों के पास पैसा आए। पायलट ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने जो यवादें किए है। उनको पूरा किया जाएगा। पायलट ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बीजेपी ने लागू नहीं किया। सत्ता में आने पर कांग्रेस पुरानी पेंशन योजना बहाल करेगी। हम चाहते हैं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिले।
बीजेपी हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं
सचिन पायलट ने कहा कि जब चुनाव आएगा तो हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद को बातें कर बीजेपी वाले लोगों को गुमराह करेंगे। पायलट ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आशीष को भारी मतों से चुनाव में जिताएं। पायलट ने कहा कि यूपीए सरकार ने 12 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकाला। नरेगा कांग्रेस लेकर आई। सूचना का अधिकार और शिक्षा का अधिकार यूपीए शासन की देन है। खाद्य सुरक्षा का अधिकार लोगों को ताकत देने के लिए बनाया। कांग्रेस ने कानून बनाया जनता की जेब में पैसा कैसे पहुंचे। पायलट ने कहा कि जब बीजेपी विपक्ष में थी तो जीएसटी का विरोध करती थी, आधार कार्ड का विरोध करती थी। विपक्ष में थे तो एफडीआई का विरोध करते थे। बीजेपी ने मेक इंडिया, फिट इंडिया औऱ भागो इंडिया, डिजिटल इंडिया स्वच्छ भारत जैसे 17 नारे दे दिए, कितने नारे दे दिए, कारगर कौनसा हुआ मुझे बता दीजिए। पायलट ने कहा कि देश में बदलाव लाना है तो ऐसी पार्टी को वोट दीजिए जो आपके सुख दुख मदद करें।