बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा रविवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। राजस्थान के उदयपुर में दोनों होटल द लीला पैलेस में शादी करेंगे। इस शादी में देश दुनिया के कई मशहूर चेहरे बतौर मेहमान पधारेंगे और हर चीज को क्लासिक फील देने की कोशिश की जाएगी। कपल की शादी के दौरान होटल की सिक्योरिटी से लेकर हर छोटी बड़ी चीज का खास ध्यान रखा जा रहा है।
होटल स्टाफ को दिए गए सख्त निर्देश
जानकारी के मुताबिक होटल स्टाफ को बहुत सख्त निर्देश दिए गए हैं। किसी को भी शादी के दौरान बाहर जाने की अनुमति नहीं है। सुरक्षा को लेकर दिए गए निर्देशों में बताया गया है कि शादी में आने वाले मेहमानों की पूरी स्कैनिंग की जाएगी। इतना ही नहीं इस होटल में काम कर रहे स्टाफ को शादी के तीन दिनों तक बाहर जाने की इजाजत नहीं है। यानि उन्हें अगले तीन दिन इसी होटल में बिताने होंगे।
नावों पर सवार होकर निगरानी करेंगे गार्ड
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस खास शादी के लिए 100 गार्ड्स को पैलेस पर तैनात किया गया है। क्योंकि यह होटल पिछोला लेक के मध्य में है, इसलिए 5 नावों पर सवार होकर कुछ गार्ड्स लगातार महल की निगरानी में रहेंगे। इसके अलावा होटल में काम करने वाले हर कर्मचारी के फोन कैमरों पर टेप लगाया जाएगा ताकि वो भीतर की तस्वीरें लीक ना कर पाएं। बता दें कि इस शादी को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है और पापाराजी लगातार क्लिप्स शेयर कर रहे हैं।
कैसी है परिणीति की शादी की सजावट?
बता दें कि सोशल मीडिया पर होटल की डेकोरेशन की तस्वीरें वायरल होने लगी हैं। फैन पेजों पर आई फोटोज में बांस की टहनियों से बना एक गलियारा देखा जा सकता है जिसे सफेद फूलों और हरी पत्तियों से सजाया गया है। जानकारी के मुताबिक राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा आज सुबह 8 बजे उदयपुर पहुंच चुके हैं। ढोल की बीट्स के साथ उनका शानदार स्वागत किया गया।
उदयपुर पहुंचीं प्रियंका की मां मधु चोपड़ा
उधर प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी उदयपुर पहुंच चुकी हैं। हालांकि इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस इस शादी में शरीक होंगे या नहीं, इस सवाल पर अभी भी उलझन बनी हुई है। बता दें कि ‘द लीला पैलेस’ में क्रमवार ढंग से यह सारी रस्म-ओ-रिवाज होंगी जिनके बारे में पूरा शेड्यूल आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।