नई दिल्ली. पाकिस्तान में शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने के बाद से पूर्व पीएम इमरान खान ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पाकिस्तान में 3 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर वजीराबाद में फायरिंग की घटना हुई थी, फायरिंग में इमरान खान के पैर में तीन से चार गोली लगी थी. वहीं इमरान खान पर जानलेवा हमले में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत भी हो गई. इमरान खान पर हमले के बाद कई सवाल उठ रहे हैं.
इस खबर में ये है खास-
- इमरान ने लगाया गंभीर आरोप
- PM शहबाज़ का वीडियो वायरल
- शहबाज़ शरीफ की फिसली जुबान
- लोगों ने उठाए PM पर सवाल
इमरान ने लगाया गंभीर आरोप
खुद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया कि तीन “शीर्ष अधिकारी” उनकी हत्या की भयावह साजिश का हिस्सा थे. उसी तरह पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की 2011 में एक धार्मिक चरमपंथी द्वारा हत्या कर दी गई थी. इमरान ने कहा था कि हमले एक दिन पहले मुझे पता चला कि या तो गुजरात के वजीराबाद में उन्होंने मुझे मारने की योजना बनाई है.”
PM शहबाज़ का वीडियो वायरल
इमरान पर हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह इमरान खान पर हमले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद लोग शहबाज़ शरीफ़ के पीछे पड़ गए. वीडियो को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को ट्रोल किया जा रहा है.
शहबाज़ शरीफ की फिसली जुबान
दरअसल में इमरान पर हमले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने कहा, ” पंजाब हुकुमत इनकी है, मेरी तो नहीं है. इमरान खान की पार्टी की सरकार है. उन्होंने अभी तक जांच क्यों नहीं कराई. शहबाज़ शरीफ यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इमरान खान का अभी तक पोस्टमार्टम क्यों नहीं हुआ है, 4 गोलियां हैं या 16 गोलिंया हैं, कौम को बताएं.
लोगों ने उठाए PM पर सवाल
PM शहबाज शरीफ के इस बयान के बाद लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए. कई लोगों ने दावा किया कि हमला शहबाज शरीफ ने करवाया है. लोगों ने तो यहां तक कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इमरान खान फायरिंग की घटना में नहीं बचेंगे. हालांकि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव थी. वहीं कई लोगों ने मजाक में कहा कि ये इमरान के लिए वॉर्निंग हैं, क्योंकि शहबाज शरीफ अगली बार उनके लिए यही चाहते हैं.