PAK vs NZ T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होनी है. दोनों ही टीम इस मुकाबले को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. और, 13 नवंबर के लिए अपनी दावेदारी साबित करेगी. इस मैच पर टीम इंडिया (Team India) की नजर भी रहने वाली है क्योंकि अगर भारत इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाता है तो इस मैच के विनर से उनकी टक्कर होगी. टीम इंडिया के सामने जहां एक तरफ 15 साल का इंतजार है तो वहीं एक डर भी है जो टीम को परेशान कर रहा है.
खबर में खास
- पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में मजबूत कौन?
- किसकी जीत की दुआ मांगेंगे भारतीय?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में मजबूत कौन?
टीम परफॉर्मेंस को देखा जाए तो न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा स्टेबल है लेकिन किस्मत के खेल में जहां एक तरफ न्यूजीलैंड का डब्बा गोल है तो वहीं पाकिस्तान पर कुदरत मेहरबान है.

किसकी जीत की दुआ मांगेंगे भारतीय?
उम्मीद के मुताबिक अगर भारत इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाता है. तो उसका सामना किससे होगा, ये काफी बड़ा सवाल है. अगर टीम इंडिया की बात करे तो वो चाहेगी की उसकी टक्कर पाकिस्तान से हो, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड थोड़ा ठंडा है. साथ ही इन दोनों टीमों से तुलना करें तो भारत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी इवेंट्स में रिकॉर्ड बेहतर नहीं है.
2019 का वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 का टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल इस डर की वजह है. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार है. बस एक बार वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से हार मिली है. बता दें कि पहली बार भारत ने पाकिस्तान को ही हराकर टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.