गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद से सभी प्रमुख राजनीतिक दल प्रचार में जुट गए हैं। गुजरात में दो चरणों एक और पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि रिजल्ट हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसंबर को आएंगे। इस बीच सी-वोटर्स का गुजरात को लेकर ओपिनियन पोल सामने आया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार का गुजरात चुनाव पिछले चुनाव से अलग है। दरअसल, इस बार के चुनाव में यहां अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी है। इससे पहले राज्य में केवल दो पार्टियों के बीच मुकाबला था। ऐसे में आप को उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव इस बार त्रिकोणीय होगा।
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि गुजरात में आप के चुनाव से किस पार्टी को नुकसान होगा? इसी सवाल को लेकर सी-वोटर सर्वे किया है। सर्वे में 45 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी को नुकसान होगा। जबकि 50 प्रतिशत लोगों का मानना है कि कांग्रेस के वोट कटेंगे। वहीं, पांच प्रतिशत लोगों ने माना कि अन्य के मत आप को मिलेंगे।
इसके अलावा एबीपी-सी वोटर्स के सर्वे की मानें तो राज्य में बीजेपी को कुल 182 सीटों में से 131 से 139 सीटें मिल सकती हैं। 2002 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हिंदुत्व की लहर में 127 सीटें जीती थीं। यानी बीजेपी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वहीं पिछली बार बीजेपी को सैकड़ा पार करने से रोकने वाली कांग्रेस इस बार 31 से 39 सीटों पर सिमटती दिख रही है।
राज्य में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। इसके साथ ही प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। इससे पहले के विधानसभा चुनाव में सिर्फ दो पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही लड़ाई रही है। लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री ने गुजरात विधानसभा चुनाव और दिलचस्प कर दिया है। हाल ही में दिल्ली सीएम केजरीवाल ने अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम ऐलान किया है।