T20 World Cup 2022 Semi-Final 1, NZ vs PAK: न्यूजीलैंड का सामना आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान से होने वाला है. बुधवार, 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ये महामुकबला खेला जाएगा और ये भी पता चल जाएगा की कौन होगा पहला फाइनलिस्ट. कीवी टीम ने सुपर 12 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल टॉपर्स के रूप में सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वहीं पाकिस्तान का साथ उनकी किस्मत दे रही है जिसके दम पर ये टीम सेमीफाइनल तक पहुंची है. भले ही कीवी शानदार फॉर्म में हों, लेकिन उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अपने खराब रिकॉर्ड देखकर टेंशन जरूर है.
खबर में खास
- आंकड़े PAK के फेवर में…
- जानिए पॉसिबल प्लेइंग-XI
आंकड़े PAK के फेवर में…
कीवी टीम शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन बात अगर आईसीसी टूर्नामेंट नॉकआउट में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड की बात करे तो ब्लैककैप्स का हाल काफी बुरा है. क्योंकि इससे पहले 1992,1999 और 2007 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में बाहर का रास्ता दिखा रखा है.
दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए है। इसमें से 17 में पाकिस्तान और 11 में न्यूजीलैंड को जीत मिली.
जानिए पॉसिबल प्लेइंग-XI
PAK: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (C), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी
NZ: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन (C), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट