जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर टोला अमहवा निवासी शैलेष का गांव के पास की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग है। शैलेष रोजगार के लिए हैदराबाद में रहता है। बताया जा रहा है कि युवती के स्वजन उसकी शादी कहीं और तय कर दिए हैं। जिससे शैलेष काफी आहत था। आत्महत्या के प्रयास का वीडियो डालने से पहले उसने फेसबुक पर कई अन्य पोस्ट भी डाले हैं। जिसमें युवती की तस्वीरें और अन्य संदेश भी शामिल हैं। मंगलवार को अंतिम वीडियो में प्रेमिका को कोसते हुए गैलेंडर मशीन से वह अपना गला काटते हुए दिखाई दे रहा है। घायल युवक को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके स्वजन भी रवाना हो गए हैं। उधर, घटना को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
यह है पूरा मामला
मामले में पुरंदरपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी है। सूचना पाकर उसके स्वजन हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। इस मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।