नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सदस्य जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक बालिका विद्यालय में शौचालय (Toilet) की अपने हाथों से सफाई करते हुए देखा जा सकते हैं. बता दें कि BJP सांसद बतौर मुख्य अतिथि एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में गए थे. खटखरी के स्कूल में सांसद के दौरे के दौरान 22 सितंबर को यह वीडियो बनाया गया था.
खबर में खास
- दस्ताने और ब्रश लाने की प्रतीक्षा
- कचरा संग्रहण वाहन भी चलाया
दस्ताने और ब्रश लाने की प्रतीक्षा
सूत्रों ने कहा कि स्कूल का गंदा शौचालय देखने के बाद मिश्रा ने पानी का उपयोग कर दस्ताने और ब्रश लाने की प्रतीक्षा करने के बजाय अपने हाथों से स्वयं सफाई शुरू कर दी. इस बारे में सवाल करने पर मिश्रा ने कहा, ‘‘ सबको स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए। महात्मा गांधी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का संदेश दिया है.’’
कचरा संग्रहण वाहन भी चलाया
उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए उन्होंने शौचालय की सफाई की. मिश्रा ने 2018 में भी एक स्कूल के शौचालय की सफाई की थी और उस समय भी उनका वीडियो वायरल हुआ था. उन्होंने कचरा संग्रहण वाहन भी चलाया था.