अर्जुन रेड्डी, डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीत वाले साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने फिल्म ‘लाइगर’से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में अनन्या पांडे भी लीड रोल में थी। इस फिल्म को हिंदी में करण जौहर ने रिलीज किया था। विजय ने पुरी जगन्नाथ की इस फिल्म का जोर शोर के साथ प्रमोशन किया था। फिल्म कई कारणों की वजह से बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।
उनकी आखिरी रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ ने न केवल लोगों को अपनी कहानी से निराश किया बल्कि इसके साथ ही उनके अभिनय से भी दर्शक ज्यादा प्रभावित नहीं हो पाए हैं। इस फिल्म में विजय की एक्टिंग स्किल्स पर भी सवाल उठाए गए थे। विजय ने इस प्रोजेक्ट पर अपने तीन साल खर्च किए थे। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में एमएमए चैंपियन माइक टायसन ने भी कैमियो था। अब हाल ही में एक्टर ने अपने बॉलीवुड कमबैक पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कि वो कहीं नहीं गए हैं।
विजय ने बॉलीवुड कमबैक पर दी प्रतिक्रिया
दरअसल ‘लाइगर’ के फ्लॉप होने के बाद एक्टर ने किसी भी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। जहां दर्शकों को लग रहा था कि विजय देवरकोंडा फिल्म के फ्लॉप होने के बाद सदमे में आ गए हैं वहीं हाल ही में विजय देवरकोंडा एक इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ‘लाइगर’ होने पर पहली बार खुलकर बात की, साथ ही उन्होंने अपने कमबैक को लेकर भी बात की।
एक्टर ने कहा कि ‘मैं जहां भी जाता हूं, प्रशंसक कहते रहते हैं, अन्ना, आपको वापसी करनी होगी। मैं तुमसे कहना चाहता था, मैं कहीं गया ही नहीं। मैं यहीं पर हूं।’ इसी इवेंट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि इसमें उन्हें कहते हुए भी सुना जा सकता है। वहीं, आप एक्टर का क्रेज उनके फैंस के बीच देख सकते हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर
बता दें कि कि विजय देवरकोंडा इन दिनों तेलुगू रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘कुशी’की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसे शिव निर्वना द्वारा निर्देशित किया गया है। इसी के साथ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरी जगन्नाथ की नई फिल्म ‘जन गण मन’ के लिए भी विजय देवरकोंडा पुरी के साथ आए थे। यह फिल्म अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म बंद कर दी गई है।