नई दिल्ली. मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों ने अपना पहला शिकार बनाया गया है.17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीतों को भारत लाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर 2 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में एक छोटे से बाड़े में छोड़ा था, जहां पर 2 चीतों को 50 दिनों तक क्वारंटीन रखा गया. 50 दिनों की क्वारंटीन और निगरानी के बाद रविवार को इन दो चीतो कूनो नेशनल पार्क के खुले क्षेत्र में छोड़ दिया है.
इस खबर में ये है खास-
- खुले जंगल में की खूब मस्ती
- रविवार को छोटे बाड़े से हुए रिलीज
- 17 नवंबर का लाए गए थे भारत
- रेडियो कॉलर से होती चीतों की निगरानी
खुले जंगल में की खूब मस्ती
कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए दो चीतों ने 24 घंटे के भीतर अपना पहला शिकार बनाया है. चीतों ने एक चीतल का शिकार बनाया है. पहले दिन बाड़े से छूटने के बाद इन चीतों ने खुले जंगल में खूब मस्त की. बताया गया कि चीतल और सांभर को देखकर शिकार करने के लिए इन चीतों ने दौड़ लगाई. फिलहाल खुले पार्क में छोड़े गए चीतों ने 24 घंटे के अंदर अपना पहला शिकार बना लिया है.
रविवार को छोटे बाड़े से हुए रिलीज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 6 नवंबर को छोटे बाड़े से बड़े क्षेत्र में छोड़े जाने का वीडियो भी शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बढ़िया खबर! बताया गया कि अनिवार्य क्वारंटाइन के बाद 2 चीतों को एक बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है. अन्य को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा. मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि सभी चीते स्वस्थ हैं, सक्रिय हैं और अच्छी तरह से तालमेल बिठा रहे हैं.
17 नवंबर का लाए गए थे भारत
बता दें कि इन चीतों को नामीबिया से 17 सितंबर को भारत लाया गया था. 70 साल बाद भारत में 8 चीते लाए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के खास मौके पर 2 चीतों को क्वारंटीन के लिए कूनो नेशनल पार्क के एक छोटे से बाड़े में छोड़ा था. जहां पर इन चीतों को करीब 50 दिनों तक निगरानी में रखा गया. हालांकि बाकी अन्य चीतों को अभी पार्क में नहीं छोड़ा गया है. उम्मीद है कि जल्द उनको भी छोड़ दिया जाएगा.
रेडियो कॉलर से होती चीतों की निगरानी
खास बात है कि सभी चीतों के गले में रेडियो कॉलर लगाए गए हैं. सैटेलाइट के जरिए इन चीतों की निगरानी की जा रही है. इसके अलावा प्रत्येक चीते के पीछे एक समर्पित निगरानी टीम होती है जो 24 घंटे लोकेशन की निगरानी करती रहती है. कूनो पार्क को इन चीतों के लिए चयन किया गया. कूनो नेशनल पार्क छोटी पहाड़ियों और जंगलों का एक बड़ा हिस्सा है. यह चीतों के लिए बहुत उपयुक्त है. अवैध शिकार को रोकने के लिए कुनो नेशनल पार्क में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.