अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर फिल्म ‘ऊंचाई’ का स्टार कास्ट पहुंचा। अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। अनुपम खेर, नीना गुप्ता, बोमन ईरानी केबीसी (Kaun Banega Crorepati) के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आए। अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे एक्टर्स को उनके बच्चों द्वारा भेजा गया वीडियो मैसेज दिखाया, जिसे देख अनुपम खेर इमोशनल हो गए।
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर, नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता और बोमन के बच्चों ने वीडियो मैसेज में अपने माता-पिता की बेस्ट क्वालिटी के बारे में बात की, जिसे देख एक्टर्स की आंखें भर आईं। मसाबा ने बताया कि नीना जानती हैं कि खुद पर कैसे हंसते हैं, लेकिन उनकी एक कमी है कि वो लोगों के बारे में बहुत अधिक भावुक हैं। मसाबा ने कहा,”वो लोगों को लेकर बहुत इमोशनल हो जाती हैं, वो भी बेवकूफ लोग। तो मैं उन्हें कहती हूं लोगों को उन्हीं की तरह ट्रीट करो। अब उन्हें ये बात समझ आ गई है।”
मसाबा ने अपनी मां की एक आदत बदलने पर कहा,”वो कहती हैं कि जो ऑफर उन्हें अब मिल रहे हैं काश जीवन में पहले मिले होते। इसपर मैं उन्हें समझाती हूं कि जो अब है उसे एन्जॉय करो।”
सिकंदर खेर ने अपने वीडियो मैसेज में कहा,”उन्होंने जो मुझे कहा है वो हमेशा मेरे साथ रहा वो ये है कि काम करते रहो और तुम्हें और काम मिलेगा। और ये ही मैं उनमें देखता हूं।” सिकंदर ने कहा,”आपने मुझे सबकुछ दिया। मुझे लगता है मैं इसके लिए जितना भी धन्यवाद करूं कम है। आई लव यू। सिकंदर ने कहा कि अनुपम लोगों को बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं, ये ही उनकी सबसे बड़ी कमी है। उन्होंने कहा,”वो बहुत जल्दी किसी को विश्वास कर लेते हैं। ज्यादातर समय वो ऐसा करने से पहले सोचते भी नहीं, जो उनके लिए सही नहीं है।”
अमिताभ के घर के बाहर अब नहीं होती फैंस की भीड़, अभिनेता ने बताया मिलने से पहले क्यों उतार देते हैं जूते
इसके बाद अनुपम खेर ने कहा कि बच्चे अपने माता-पिता के सामने खुद को ज्यादा एक्सप्रेस नहीं करते हैं। उन्होंने अमिताभ से कहा,”बाप-बेटा कभी खुलकर प्यार जाहिर नहीं करते। मैंने देखा जो अभिषेक ने आपके जन्मदिन पर किया। उन्होंने बहुत प्यारी बातें की और मुझे लगा रिश्ता वास्तव में ये है।”
बता दें कि ये सभी एक्टर्स सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आने वाले हैं। इनके अलावा फिल्म में परीणिती चोपडा,डैनी डेन्जोंगपा भी हैं। फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।