Kantara Star Rishab Shetty Interview: कन्नड़ एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने कहा है कि उनकी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की कोई योजना नहीं है। शेट्टी ने कहा कि मैं अभी कन्नड़ फिल्मों में ही काम करना चाहता हूं। मैं आज जो भी हूं वह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री और यहां के लोगों की बदौलत ही हूं। हिंदी में मेरी एक फिल्म हिट हो गई इसका मतलब मेरा परिवार या दोस्त नहीं बदल जाएंगे। मैं एक प्राउड कन्नड़ हूं और मेरा दिल हिंदी सिनेमा के लिए ही धड़कता है।
बॉलीवुड बबल’ को दिए एक इंटरव्यू में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty)ने कहा कि ‘कांतारा’ (Kantara) की सफलता से उनकी भविष्य की फिल्मों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उसी तरह और वैसी ही फिल्में बनाएंगे जैसी पहले से योजना है।
शेट्टी ने कहा कि अगर लोगों को मेरा कंटेंट पसंद आता है तो हिंदी में रिलीज करेंगे वरना सिर्फ कर्नाटक में ही रिलीज होंगी। बकौल एक्टर, ‘जब मैंने ‘कांतारा’ (Kantara) बनाई थी तो पैन इंडिया लेवल पर रिलीज करने की कोई योजना नहीं थी लेकिन फिल्म ने खुद अपना रास्ता ढूंढ लिया। हमें खुद नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ’।
अपने क्षेत्र की कहानियों पर फोकस
ऋषभ शेट्टी ने कहा कि ‘कांतारा’ पैन इंडिया लेवल पर हिट हो गई है, इसका मतलब यह नहीं है कि अब मुझे खास पैटर्न पर फिल्में बनानी हैं। मैं अभी भी अपने क्षेत्र की कहानियों पर ही फोकस करूंगा और उन्हें और गहराई से पर्दे पर उतारने का काम करूंगा।
‘कांतारा’ (Kantara) ने की 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई
आपको बता दें कि ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म कांतारा ने ग्लोबली 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी अभी तक 62 करोड रुपए कमा लिये हैं। कई थिएटर में फिल्म अभी भी चल रही है। ‘कांतारा’ ने हाल ही में आई कई बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है और कमाई में पीछे छोड़ दिया है।