Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर दी है। सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा,’मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवायें।’
इसके पहले मंगलवार को हुई बीजेपी की की प्रदेश कोर ग्रुप बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए थे लेकिन अचानक ही उन्हें स्वास्थ्य में कुछ समस्या हुई जिसकी वजह से वो बैठक छोड़कर चले गए। उनके इस तरह से बैठक से जाने को लेकर लोग तरह तरह का अंदेशा लगा रहे थे लेकिन BJP के पदाधिकारियों ने बताया दिया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है जिसकी वजह से वो बैठक छोड़कर चले गए। बाद में केंद्रीय मंत्री ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दे दी कि वो कोरोना पॉजीटिव हैं।
बैठक से उठकर सीधे बंगले में चले गए थे सिंधिया
मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और भारतीय जनता पार्टी इन चुनावों को लेकर गंभीर है। इसी वजह से बीजेपी राज्य की कोर कमेटी की बैठक आए दिन बुला रही है। इसी मामले में मंगलवार को भी राज्य की कोर कमेटी की बैठक चल ही रही थी कि अचानक से केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपनी जगह से उठे और सीधे अपने बंगले में चले गए थे। भोपाल में हो रही इस बैठक में बीजेपी के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में राज्ये में होने वाले चुनाव को लेकर जमीनी तैयारियों का जायजा लिया जा रहा था।
कोविड फर्स्ट वेवे में भी हुए थे पॉजीटिव
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसके पहले कोविड की फर्स्ट वेव में भी कोरोना पॉजीटिव हुए थे वो साल 2020 में जून के महीने में कोरोना से संक्रमित हुए थे उनके साथ उनकी माता भी कोरोना महामारी की चपेट में आईं थीं। मंगलवार (8 नवंबर) को एक बार फिर सिंधिया कोविड महामारी की चपेट में आ गए हैं और उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।