आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे आखिरी लीग मैच में भुवनेश्वर कुमार ने जसप्रीत बुमराह का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। भुवनेश्वर कुमार दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 10 मेडन ओवर फेंके हैं। टी20 इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज अब भुवनेश्वर कुमार बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 60 मैचों में 9 मेडन ओवर फेंके हैं, वहीं भुवी ने 84वें मैच में 10वां मेडन ओवर फेंका।
‘थैंक यू… साउथ अफ्रीका, सबसे बड़े चोकर्स हैं आप,’ शोएब अख्तर का तंज
भुवनेश्वर कुमार ने इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की है। भुवी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की ओर से पहला ओवर फेंका और इस ओवर में उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट निकाला। इसके बाद उन्होंने इस ओवर में कोई रन नहीं दिया।
भगवा रंग ने PAK पहुंचाया सेमीफाइनल में, वेंकटेश प्रसाद का ट्वीट वायरल
भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और जिम्बाब्वे के खिलाफ मजबूत स्थिति में है। भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को भिड़ेगा। यह मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाना है। भारत के ग्रुप से पाकिस्तान ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है।