भारत टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। रविवार को सुपर 12 चरण में टीम इंडिया का मुकाबला जिम्बाब्वे से होना है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम निश्चित तौर पर जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी, जिससे टीम का मनोबल काफी ऊंचा रहेगा। भारतीय टीम आज के मुकाबले में जिम्बाब्वे को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी, क्योंकि यह अफ्रीकी टीम पाकिस्तान को हरा चुकी है।
बावजूद इसके, कप्तान रोहित शर्मा के पास आज टीम के कुछ बदलाव करने का मौका भी है। दरअसल, नीदरलैंड से हारकर दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने का फायदा टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स को मिल सकता है। जी हां, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल वो दो नाम हैं, जिन्हें आज प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स भी यह मांग कर रहे हैं कि पंत और चहल को खेलने का मौका दिया जाए। सेमीफाइनल से पहले इन दोनों खिलाड़ियों के फार्म को परखा जा सकता है।
पंत के लिए आज बन सकता है बड़ा मौका
अगर ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसे में पंत के पास अपनी फार्म दिखाने का यह बड़ा मौका होगा। अगर पंत आज अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करते हैं तो आगे के बड़े मुकाबलों में भी उनकी जगह पक्की हो सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आज से मैच से दिनेश कार्तिक को बाहर करने की संभावना बहुत कम है। इसके बावजूद की फिनिशर की भूमिका में पिछले दिनों वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में कार्तिक भी आज खुद को एक बार फिर से साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे।
चहल को आजमाना चाहेंगे रोहित?
बात अगर युजवेंद्र चहल की करें तो टीम का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग पिछले कई मुकाबलों में उठी है, लेकिन बात नहीं बन पाई। ऐसा हो सकता है कि कप्तान शर्मा आज चहल को एक मौका दें। अभी तक चहल की जगह टीम में अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता रहा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज में चहल ने 3 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए थे।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।