Himachal Pradesh Assembly Election 2022 : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे आरोप लगाया है कि वो अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित वीडियो का हवाला देते हुए दावा किया कि इस वीडियो में भाजपा के बागी नेता कृपाल परमार के साथ पीएम मोदी के साथ बातचीत हो रही है। सिंघवी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कृपाल परमार पर दबाव बना रहे हैं कि वो कांगड़ा जिले के फतेहपुर सीट से निर्दलीय के तौर पर चुनाव ना लड़ें। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने दावा कि इस वीडियो में पीएम बागी कृपाल परमार पर दबाव बना रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस कथित वायरल वीडियो की कतई पुष्टि नहीं करता है। सिंघवी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी की जो वरीयता सूची है, वह दुर्भाग्यवश बेहद विकृत है। वह इस समय माइक्रो मैनेज कर रहे हैं तो आप समझ ही सकते हैं कि देश का क्या हाल होगा? इस सरकार के लिए सुशासन नहीं बल्कि चुनावी प्रचार और चुनावी काम ही सबसे ज्यादा जरूरी हैं ।
वीडियो का हवाला देते हुए सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और वो निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। सिंघवी ने कहा कि उनका सुशासन पर फोकस नहीं है बल्कि चुनाव प्रचार उन्हें प्यारा है। पीएम मोदी ने एक प्रकार से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। यह निर्वाचन प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल है। हम इस संबंध में निर्वाचन आयोग से मिल अपनी कानून अधिकारों का प्रयोग करेंगे। सिंघवी ने कहा कि ये दर्शाता है कि भाजपा की घबराहट और बौखलाहट में है। बीजेपी को अपनी हार नजर आ रही है। सिंघवी ने कहा कि विधायक के चुनाव में प्रधानमंत्री के द्वारा अगर ऐसा किया जा सकता है कि तो चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए क्या-क्या किया जाता होगा।
सिंघवी ने कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीएम मोदी BJP के बागी नेता कृपाल परमार को धमका रहे हैं। आप खुद वीडियो देखकर यह निर्णय कर सकते हैं कि BJP का शीर्ष नेतृत्व कितना घबराया और बौखलाया हुआ है। सिंघवी ने कहा कि अब देश की जनता पर छोड़ते हैं कि वो सोचे कि पीएम मोदी यह क्या कर रहे हैं। सिंघवी ने कहा कि भाजपा ऐसा पहले कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा और मणिपुर जैसे राज्यों में कर चुकी है। बजाए इसके की गिरती अर्थव्यवस्था को संभाला जाए और सुशासन को बढ़ाया जाए। राधा स्वामी डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से शनिवार को पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर सिंघवी ने कहा कि पीएम को भाजपा की हार दिख रही है इसलिए वो विद्रोहियों को धमका रहे हैं और डेरे का चक्कर लगा रहे हैं।
बता दें कि शनिवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैली करने पहुंचे थे तो उन्हें कांगड़ा में पार्टी के बागी नेता कृपाल परमार के बारे में बताया गया था। बताया जाता है कि इस पर पीएम मोदी ने परमार के बारे में पूरी जानकारी ली और तुरंत फोन किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले परमार की खैरियत जानी। उसके बाद चुनाव के बारे में रिपोर्ट और पार्टी प्रत्याशी को समर्थन करने की अपील की थी। पीएम मोदी ने परमार से कहा था कि आपकी समस्याओं का सुना जाएगा और मांगों को पूरा किया जाएगा। आप चुनाव नहीं लड़ें।