Himachal Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ नवंबर को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का दौरा कर सकते है. पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर जिले में पैराग्लाइडिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर समेत अन्य हवाई वस्तुओं की उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बजते ही सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक दलों के दिग्गज पूरे जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी भी हिमाचल का दौरा कर सकते हैं.