Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को चंबी पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल के लोगों ने पांच साल पहले कांग्रेस को यहां से विदा कर दिया था. इस बार के चुनाव में भी यहां की सत्ता पर काबिज होने से उन्हें रोकने के लिए उनके खिलाफ मतदान करने की जरूरत है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कई राजनीतिक दल सिर्फ परिवारवाद और वोट बैंक की राजनीति के भरोसे चल रहे हैं. इसलिए बीजेपी की सरकारों का जैसे-जैसे लोगों को अनुभव आता है, लोगों का विश्वास बढ़ता जाता है और बार-बार आशीर्वाद मिलता रहता है.
हिमाचल को स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांगड़ा की धरती शक्तिपीठों की धरती है और भारत की आस्था एवं अध्यात्म का एक तीर्थ है. बैजनाथ से लेकर काठगढ़ तक इस भूमि में बाबा भोले की असीम कृपा हम सभी पर हमेशा बनी रहती है. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल 21वीं सदी में विकास के जिस पड़ाव पर है, वहां उसे स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है. जब हिमचाल के पास मजबूत सरकार और डबल इंजन की ताकत होगी, तो राज्य चुनौतियों को भी दूर करेगा और नई ऊंचाई भी उतनी ही तेजी से प्राप्त करेगा.
पुरानी परंपरा को बदलते हुए बीजेपी को जिताने की जरूरत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबसे पहले मैं हिमाचल बीजेपी को विकास का नया संकल्प लेने के लिए, इतना अच्छा घोषणा पत्र बनाने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. हिमाचल बीजेपी के 11 शुभ संकल्प यहां के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. इस बार उत्तराखंड के लोगों ने भी पुरानी परंपरा को बदलते हुए बीजेपी को जिताया. उत्तर प्रदेश में भी 40 साल बाद ऐसा हुआ है, जब कोई पार्टी फिर से जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सरकार में आई है. मणिपुर में भी बीजेपी की सरकार फिर से आई है. इन दोनों जगहों से खबरें सिर्फ झगड़े की ही रहती हैं. अगर यही चलता रहा तो राज्य का विकास कैसे हो सकता है?