केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में और अधिक रोपवे, केबल रेलवे प्रणाली, सुरंग एवं स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं का वादा किया। चंबा जिले के आदिवासी क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि यहां सड़क निर्माण करना मुश्किल है लेकिन आधुनिक परियोजनाएं हिमालयी क्षेत्र में कनेक्टिविटी के मुद्दे का समाधान कर सकती हैं। परिवहन मंत्री के नाते मैं देश में इलेक्ट्रिक बसें, कार और रिक्शा लेकर आया। जल्द ई-ट्रैक्टर एवं ट्रक की भी शुरुआत की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सड़क निर्माण चुनौतिपूर्ण है। सुरंग परियोजनाओं, रोपवे और फनीक्युलर (केबल से चलाई जाने वाली ट्रेन) रेल प्रणाली की आवश्यकता है…। अगर हम इन पहाड़ों को विद्युत परिवहन प्रणाली से जोड़ सकते हैं तो इससे आपकी यात्रा आसान होगी और कनेक्टिविटी में सुधार होगा।’ गडकरी भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार डॉ जनक राज के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे।
नितिन गडकरी ने कहा कि इसी तरह की रोपवे, केबल कार और फनीक्युलर रेलवे परियोजनाएं लेह एवं लद्दाख क्षेत्र में शुरू की गई हैं। पठानकोट भरमौर राजमार्ग परियोजना को मंजूरी मिल गई है और मैं वादा करता हूं कि आपकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाली सड़क का निर्माण किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हिमालयी क्षेत्र में पन-बिजली परियोजनाएं यहां रोजगार सृजन में भी मदद करेंगी। सरकार विद्युत वाहन प्रणाली लाने की कोशिश करेगी। छतों पर सौर परियोजनाओं को यहां लागू किया जा सकता है जिससे ई-कार, बसों और ऑटो रिक्शा को बिजली मिलेगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि यदि किसी को जरूरत हुई तो वह इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार और ई-रिक्शा की एक एजेंसी भी दिला सकते हैं। मैं पूरे देश में पेट्रोल और डीजल वाहनों की जगह ई-वाहन लाना चाहता हूं। गडकरी ने कहा कि अब हाईड्रोजन से गाड़ियां चल रही हैं। वह दिन दूर नहीं जब आम लोग भी पानी से हाइड्रोजन निकालकर वाहानों में इस्तेमाल करेंगे। हमें अन्नदाता किसानों को ऊर्जा दाता भी बनाना है।