कहते हैं कि जिस घर में लड़कियां होती हैं, उस घर में हमेशा खुशियां रहती हैं। यही वजह है कि लड़कियों को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। 24 सिंतबर को डॉटर्स डे मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आप अपनी बेटी को इन प्यारी शायरी के जरिए विश कर सकते हैं।
ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूं,
अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार प्यार करता हूं।
रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चांद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करता हूं।
हैपी डॉटर्स डे
सारे जहां की खुशियां मैं आप पर लुटा दूं,
जिस राह से आप गुजरे वहां फूल बिछा दूं,
होंगीं विदा आप जब भी मेरे आंगन से ‘बेटी’
ख्वाहिश है यही, जमीं से लेकर पूरा आसमां सजा दूं।
हैपी डॉटर्स डे
मेरी बेटी से हैं खुशियां मेरी,
आप ही तो हो दुनिया मेरी।
रब आपको हर बुरी नज़र से बचाए,
आपको देख-देख चलती हैं सांसे मेरी।
हैपी डॉटर्स डे
स्वास्थ्य, सफलता, बड़ों का आशीर्वाद और प्यार रहे,
आपके जीवन में खुशियां बेशुमार रहें,
है आपके लिए बस दुआ यही,
आप की उम्र चांद तारों-सी बरकरार रहे
हैपी डॉटर्स डे
तुझसे दूरी का एहसास, सांसे कम हो जाती हैं,
तेरा ख्याल आते ही उंगलियां कलम हो जाती हैं,
दूसरों के बारे में सोचना छोड़ दिया है मैंने,
मेरी सोच तुझसे शुरू और तुझ पर खत्म हो जाती है।
हैपी डॉटर्स डे
ईश्वर की अनुकम्पा से ये सौभाग्य मिला,
एक नन्हीं सी परी का मुझे साथ मिला,
यही साथ चाहिए मुझे, जब-जब मैं इस दुनिया में आऊं,
तूं मेरी बेटी बने और मैं तेरा पापा कहलाऊं।
हैपी डॉटर्स डे
मुझे मुकाम ऐसा चाहिए कि
तेरे दिल में सदा रहूं,
मैं रहूं न रहूं इस दुनिया में,
पर तेरी आंखों में सदा रहूं।
हैपी डॉटर्स डे
खुशियां कभी कम न हों ऐसा जीवन बना दे,
ऐ-खुदा अपनी खुदाई का असर दिखा दे,
ये दिन है मेरी बेटी का तू छुपाले अपने चांद को,
कहीं ऐसा ना हो कि, तेरा चांद मेरे चांद को नजर लगा दे।
हैपी डॉटर्स डे