हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को डॉटर्स डे मनाया जाता है। पूरी दुनिया में ये दिन बेटियों को समर्पित है। लेकिन भारत के लिए कुछ ज्यादा ही खास है। ऐसा देश जहां देवियों की पूजा होती है लेकिन लड़कियों को कोख में मार दिया जाता है। ऐसे में देश में बेटियों की अहमियत बताना काफी दुखदायी है। हालांकि समय के साथ अब समाज में आया परिवर्तन ये बताने के लिए काफी है कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती। तो अपनी प्यारी सी बेटी को डॉटर्स डे के मौके पर भेजें ये खूबसूरत शायरी और बताएं लाइफ में उनकी अहमियत के बारे में।
Happy Daughter’s Day Shayari in Hindi
बेटी संगीत है, बेटी संस्कृति है,
बेटी वारिस है, बेटी बाग है,
बेटी विधि है, वो बेटी ही तो है
तो आपकी खुशियों की सौगात है।
हैप्पी डॉटर्स डे
खिलती हुई कली हैं बेटियां,
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रोशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां।
हैप्पी डॉटर्स डे
बेटी भार नही आधार है
जीवन उसका अधिकार है,
शिक्षा उसका हथियार है,
बढ़ाओ कदम, करो स्वीकार।
बेटी है जीवन का आधार
हैप्पी डॉटर्स डे
खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी
बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां
बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब,
हर रिश्ते को प्यार से सींचती हैं बेटियां।
हैप्पी डॉटर्स डे
बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा,
बेटी ही है संस्कारों का परिंदा।
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान,
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम।
हैप्पी डॉटर्स डे
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान है बेटी।
हैप्पी डॉटर्स डे
ज़रुरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियां भी घर में उजाला करती हैं।
हैप्पी डॉटर्स डे
पूरे घर की जान होती हैं बेटियाँ,
दो कुलों का मान होती हैं बेटियाँ,
बेटी से आबाद है घर-परिवार,
मां-बाप की आन हैं बेटियां
हैप्पी डॉटर्स डे