राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा में जुटे हुए हैं. अपनी यात्री के कम्र में राहुल गांधी इस समय महाराष्ट्र पहुंचे हैं. उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता पैदल मार्च कर रहे हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से की थी, जो 150 दिनों के बाद जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी. इस बीच दो प्रमुख राज्यों में विधानसभा का चुनाव सिर पर है. वैसे में कांग्रेस पार्टी बीच मजधार में फंसी दिख रही है. एक तो राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाना है, तो दूसरी ओर गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव को भी संभालना है.