Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस चुनाव में कई समीकरण बदले है. 27 साल से सत्ता में रहने के बाद जहां एक ओर विरोधी लहर का बीजेपी को सामना करना पड़ सकता है वहीं दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी इस बार आक्रामक नजर आ रही है. कांग्रेस बीते 27 साल से गुजरात में सत्ता से दूर है, ऐसे में पार्टी की कोशिश होगी कि कैसे दुबारा जनता के बीच उम्मीद जगा सके.
1990 के बाद 2017 में बीजेपी का विस चुनाव में सबसे खराब प्रदर्शन
2017 के चुनावों में बीजेपी 99 सीटें जीतने में सफल रही. जानकारी हो कि गत 1990 के बाद से बीजेपी का विधानसभा चुनाव में सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. इस चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतीं थी. 1985 के बाद से यह कांग्रेस पार्टी का सबसे अच्छा प्रदर्शन है, जब उसने 182 सीटों वाली विधानसभा में रिकॉर्ड 149 सीटें जीती थीं. हालांकि, इस दौरान कांग्रेस को कई हार का सामना करना पड़ा और बाद में बीजेपी के विधायकों की संख्या बढ़कर 111 हो गई और कांग्रेस 62 पर सिमट गई है.
गुजरात चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला!
इस बार के गुजरात चुनाव में तीन राजनीतिक दल बड़े रूप में नजर आ रहे है. पिछली बार गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबला 1990 में हुआ था, जब जनता दल (जद) ने 70 सीटें जीती थीं, भाजपा ने 67 और कांग्रेस ने 33. अब ऐसे में इस बार के चुनाव में कुछ ऐसे कारण है जो चुनाव में अच्छा खासा प्रभाव डाल सकती है. यहां उन कारकों पर एक नजर डालते है जो आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.