Gujarat Assembly Election 2022: एक टीवी डिबेट शो के दौरान जब एंकर ने आम आदमी पार्टी नेता और कांग्रेस प्रवक्ता से पूछ लिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि ये गुजरात उनका बनाया हुआ है तो इसमें आप लोगों को क्या दिक्कत है? बीते 27 सालों से बीजेपी का शासन है। साल 2001 से वहां पर नरेंद्र मोदी के नाम पर वहां वोट पड़ रहे हैं। गुजरात के मॉडल को लेकर वो दिल्ली की सत्ता पर काबिज हैं पिछले कुछ सालों से तो फिर आप लोगों को ऐसा क्यों लग रहा है कि बीजेपी गुजरात की जनता को भ्रम में डालने की कोशिश कर रही है?
इस सवाल के जवाब में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि गुजरात पिछले 27 सालों से बेरोजगारी की मार झेल रहा है। गुजरात में सरकारी स्कूल दुर्दशाग्रस्त हैं। आम आदमी पार्टी के गुजरात पहुंचने के बाद 27 सालों में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के सरकारी स्कूल में जा रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि पीएम और गृहमंत्री के लिए बनावटी सरकारी स्कूल तैयार किए जाते हैं ताकि वो अपना फोटो एप सेशन करवा के जा सकें।
संजय सिंह ने इस दौरान गुजरात के मोरबी हादसे को लेकर गुजरात की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा इस पुल की मरम्मत के लिए 1.5 करोड़ का ठेका हुआ था और मात्र 12 लाख रुपये खर्च करके उसकी मरम्मत करवा के उसे दोबारा चालू कर दिया गया। इस हादसे में 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई जिसमें 50 से ज्यादा बच्चे थे। आज तक उस कंपनी के मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। 150 से ज्यादा लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार कौन है? ये बताने के लिए कोई तैयार नहीं है।
आम आदमी के प्रवक्ता संजय सिंह ने गुजरात में आम आदमी पार्टी की उपस्थिति पर कहा कि पिछले 27 सालों में गुजरात के युवा बेरोजगारी की मार से तबाह हैं। गुजरात में पुलिस कर्मी, सरकारी कर्मचारी सब कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें आम आदमी पार्टी एक उम्मीद के तौर पर दिखाई दी है। हमने गुजरात के गांव-गांव में जाकर 300 यूनिट फ्री बिजली के कार्ड भरवाए गए। गांवों के नौजवानों तक 3000 बेरोजगारी भत्ता देने की बात पहुंचाई गई तब जाकर लोग आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए तैयार हुए। कांग्रेस के एक नेता का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि बीजेपी को वोट दो वहीं बीजेपी कह रही है कांग्रेस को वोट तो गुजरात में दोनों पार्टियों को इलू-इलू कनेक्शन सामने आ गया है।