Gujarat Election 2022: चुनाव आयोग द्वारा गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान किए जाने के साथ ही सूबे में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सभी प्रमुख सियासी दलों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते दिख रहे है. इधर, गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों की बेचैनी बढ़ गई है. सवाल उठ रहे है कि आम आदमी पार्टी की ओर से उठाए जा रहे स्कूली शिक्षा, अस्पताल और महंगी बिजली जैसे मुद्दे बीजेपी का खेल बिगाड़ सकती है. वहीं, अपनी साख बचाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस को भी ‘आप’ से चुनौती मिलने की बात सामने आ रही है.
गुजरात चुनाव में स्कूली शिक्षा भी एक बड़ा मुद्दा
गुजरात में इस बार के विधानसभा चुनाव में स्कूली शिक्षा भी एक बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है. दरसअल, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा लगातार यह दावा किया जा रहा है कि गुजरात में सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहद खराब है. केजरीवाल का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पांच साल के अंदर ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों को टॉप क्लास बना दिया है. गुजरात में भी अब उनकी तरफ से स्कूली शिक्षा को लेकर बड़े दावे किए जा रहे हैं. बताते चलें कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में इसे मुद्दा बनाया था. उन्होंने पंजाब में भी इसका जिक्र किया था और अब गुजरात चुनाव से पहले भी वे इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहे हैं. ऐसे में गुजरात चुनाव में इस बार स्कूली शिक्षा भी एक बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है. इससे बीजेपी को झटका लग सकता है.
AAP ने अस्पताल और बुनियादी सुविधाओं को लेकर बीजेपी को घेरा
गुजरात में अस्पताल और बुनियादी सुविधाओं को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कई बार बीजेपी पर निशाना साध चुके है. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उन्हें जनता के बीच झूठ बोलने की आदत नहीं है. उनका कहना है कि गुजरात में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर जो भी वादे किये गये हैं, आम आदमी पार्टी की सरकार उन्हें पूरा करके दिखाएगी. केजरीवाल ने कहा कि मैं एक शिक्षित आदमी हूं और मुझे पता है कि काम कैसे किया जाता है. स्कूल कैसे बनाया जाता है, अस्पताल कैसे बनते हैं. मैं झूठे वादे नहीं करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ उन्हीं कामों का जिक्र करता हूं, जो मैंने दिल्ली में किया है. मैं एक ईमानदार इंसान हूं और मैं भ्रष्टाचार में शामिल नहीं रहता हूं. अरविंद केजरीवाल के बयानों से साफ है कि गुजरात में भी आम आदमी पार्टी अस्पताल और बुनियादी सुविधाओं को चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है.