कांग्रेस ने गुजरात में वोटर्स को लुभाने के लिए राजस्थान की योजनाओं पर विश्वास जताया है। पार्टी की तरफ से जारी किए गए 8 वचनों में गहलोत सरकार की 5 बड़ी योजनाओं को शामिल किया गया है। इनमें 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, शहरी रोजगार गांरटी योजना और पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने को शामिल किया गया है। इसके अलावा राहुल गांधी ने 8 वचनों में राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों की नरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में भी 100 दिन का रोजगार गांरटी, बेरोजगारों को प्रतिमाह भत्ता, इंदिरा रसोई योजना, किसानों की कर्जमाफी, अंग्रेजी स्कूल और बिजली बिल में छूट देने जैसे कार्यों को भी शामिल किया गया है।
गहलोत की 5 योजनाओं को किया शामिल
कांग्रेस ने अशोक गहलोत की योजनाओं को शामिल कर मतदातओं को लुभाने का प्रयास किया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विजन को गुजरात के कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने जारी किया। राजस्थान की 5 योजनाओं को लागू करने का वादा किया है। बता दें, राहुल गांधी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर गुजरात की जनता के लिए जारी संदेश में सरकार बनने पर 8 बड़े काम करने के वचन दिए है। इसमें गहलोत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को शामिल किया गया है। राहुल गांधी ने गहलोत के सुशासन पर मुहर लगाई है। बता दें, इससे पहले भी राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर गहलोत सरकार की तारीफ की थी।