कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) पर शनिवार को गुजरात में भारी-भरकम पैसा खर्च करने का आरोप लगाया और दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तय कर रही है। पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा एक दिन पहले ही आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्होंने इंद्रनील राजगुरु के दावे का उल्लेख करते हुए यह आरोप लगाया।
राजगुरु का दावा है कि गत एक अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जब विमान से राजकोट गए थे तो वहां भारी-भरकम नकदी लेकर पहुंचे थे। इसको लेकर फिलहाल आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया नहीं आई है। इंद्रनील राजगुरु ने पत्रकारों से कहा, ‘गुजरात में आप द्वारा 15 सीटों पर बीजेपी से पूछकर टिकट दिया जा रहा था तो मैंने विरोध किया। मैं बीजेपी को हराने गया था, कांग्रेस को हराने गया था।’
खेड़ा ने आरोप लगाया, ‘पंजाब सरकार के हवाई जहाज से दो मुख्यमंत्री एक अक्टूबर को राजकोट पहुंचते हैं तो उनके पास बहुत सारा नकद पैसा होता है…दिल्ली से जीते तो दिल्ली का पैसा पंजाब में लगाया। पंजाब जीते तो वहां का पैसा गुजरात में लगा रहे हैं।’ उन्होंने दावा किया, ‘आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची बीजेपी के गुजरात मुख्यालय ‘कमलम’ से आती है। ये (आप) किस मकसद से गुजरात गए हैं? इससे ज्यादा और क्या स्पष्ट हो सकता है?’ खेड़ा ने सवाल किया, ‘इस पैसे को लेकर जाने की अनुमति क्यों दी गई? क्या बीजेपी और केजरीवाल के बीच जगुलबंदी नहीं है?’