गुजरात में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। सभी पार्टियां जोर-शोर से रणनीति बनाने और वोटर्स को लुभाने की कोशिश में जुटी हैं। इसी बीच बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देती दिख रही आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की है। पार्टी लगातार दावा कर रही है कि राज्य के लोग परिवर्तन चाहते हैं और उनकी पार्टी सत्ता में आने वाली है।
आप ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए लिखा, ‘गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के तहत आम आदमी पार्टी की दसवीं सूची में स्थान पाने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं! अभी बदलाव की जरूरत है!’ इसके साथ पार्टी ने एक मोको केजरीवाल हैशटैग का इस्तेमाल किया है।
किसे कहां से मिला टिकट
शनिवार को पार्टी ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इनमें वाव से डॉ. भीम पटेल, विरमगाम से कुंवरजी ठाकोर, ठक्कर बापा नगर से संजय मोरी, बापू नगर से राजेशभाई दीक्षित, दास्करोई से किरण पटेल, धोलका से जट्टूभाई गोल, धांगध्रा से वाग्जीभाई पटेल, मानवदार से करसनबापू भद्रक, धारी से कांतिभाई सतासिया, सावरकुंडला से भरत नकरानी, महुआ (अमरेली) से अशोक जोलिया, तलाजा से लालूबेन नरसीभाई चौहान, गढ़डा से रमेश परमान, खंभात से भरतसिंह चावड़ा, सोजित्रा से मनुभाई ठाकोर, लिमखेड़ा से नरेश पूनाभाई बरिया, पदरा से जयदीपसिंह चौहान, वागरा से जयराज सिंह, अंकलेश्वर से अंकुर पटेल, मंगरोल (बारदोली) से स्नेहल वासवा और सूरत पश्चिम से मोक्षेश सांघवी हैं।
गढ़वी को बनाया सीएम उम्मीदवार