Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक दलों में भी हलचल बढ़ने लगी हैं। इस दौरान पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर हमले भी कर रही हैं। इस बीच आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोला है। उनका आरोप है कि ये दोनों पार्टियां साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक कांग्रेस नेता का वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने दावा किया कि बीजेपी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं और ये दोनों एक-दूसरे के नहीं सिर्फ आप के खिलाफ हैं। वीडियो शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “ये देखिए। कांग्रेस का सीनियर नेता खुलकर स्टेज से कह रहा है कि आम आदमी पार्टी को वोट मत देना, बीजेपी को वोट दे देना। क्या अब भी कोई शंका रह गई कि ये दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं? दोनों केवल ‘आप’ के खिलाफ हैं।”
दरअसल, यह वीडियो धोराजी से कांग्रेस विधायक ललित वसोया का है, जिन्होंने एक जनसभा के दौरान लोगों से बीजेपी को वोट देने की बात कह डाली। अब उनके इस बयान के बाद वसोया चर्चाओं में आ गए हैं और उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग मजे ले रहे हैं।
ललित वसोया कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा,”कोई अपने क्षेत्र में यदि आम आदमी पार्टी की बात करे तो मैं मंच से कहता हूं कि आम आदमी पार्टी को वोट देने की जगह भारतीय जनता पार्टी को वोट दे देना।”