Gold Price Review: दिवाली से पहले जहां सोने-चांदी की रफ्तार सुस्त थी वहीं, दिवाली के बाद सोने और चांदी की रफ्तार तेज हो गई है। सोने के भाव में वृद्धि की तुलना में चांदी 7 गुना अधिक उछली है। 25 अक्टूबर के बंद भाव की तुलना में आज सोना जहां केवल 516 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है तो वहीं चांदी 56696 रुपये से सीधे 60019 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। यह आंकड़े आईबीजेए के हैं।
यह भी पढ़ें: विप्रो, नेस्ले, ओएनजीसी और आईओसी से अधिक धनवान तिरुपति मंदिर
चांदी के भाव में सबसे अधिक उछाल इधर तीन सत्रों में आया है। इंडिया बुलियंस ज्वेलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक 3 नवंबर को चांदी 57049 रुपये प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। इसके बाद 4 नवंबर को यह उछल कर 58755 रुपये पर पहुंच गई और 7 नवंबर को यह 60000 रुपये के पार पहुंच गई। इन तीन सत्रों में चांदी के रेट करीब 3200 रुपये प्रति किलो चढ़े हैं। वहीं, अगर सोने की बात करें तो 3 नवंबर को 24 कैरेट सोना 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 4 नवंबर को 50754 और 7 नवंबर को 50754 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच कर बंद हुआ। जबकि, चांदी 60245 रुपये पर बंद हुई।
केडिया एडवाइजरी के प्रेसीडेंट व एनॉलिस्ट अजय केडिया कहते हैं कि फेड ब्याज दरों में और 75 आधार अंकों की वृद्धि के बाद उछाल आना स्वभाविक था। बुलियन की सुरक्षित निवेश की विशेषता भू-राजनीतिक जोखिमों के रूप में बनी हुई है। इसके अलावा सौर ऊर्जा और ईवी में इसके उपयोग के कारण चांदी की उच्च मांग है।
सोना-चांदी के भाव में भारी उछाल, शादियों के सीजन में 60000 के पार पहुंची चांदी
सिल्वर ईटीएफ और डिजिटल सिल्वर सेबी की मंजूरी के बाद मशहूर हो रहे हैं। भारत और चीन में त्योहार की मांग में तेजी (जनवरी 23 में चीनी नव वर्ष) है। वहीं, 5G में सिल्वर की भूमिका 2025 तक लगभग 16 Moz तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा भारत में चांदी का आयात बढ़कर 5,100 टन हो गया है।