Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: स्टार प्लस का टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीआरपी में अनुपमा (Anupamaa) को टक्कर दे रहा है। दोनों ही शो नंबर वन की पोजिशन पर बने हुए हैं और कुछ ही ट्विस्ट्स के बाद ये सामने आ जाएगा कि कौन आगे नंबर एक की कुर्सी पर रहेगा। खैर बात शो की करें तो आखिरकार वो वक्त आ गया जब जगताप सबको बता देगा कि सवि, विराट की बेटी है। वहीं विराट को ये भी पता लगेगा कि सई उससे बेशुमार प्यार करती है। शो में क्या क्या देखने को मिलेगा, आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं….
पाखी कर पाएगी विराट को प्रपोज?
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के आने वाले एपिसोड्स में आपको देखने को मिलेगा कि पाखी, विराट को अपने दिल की बात बताने का फैसला करेगी। पाखी, विराट को प्रपोज करने की कोशिश करेगी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा हो नहीं पाएगा। वहीं दूसरी ओर विनायक, विराट से सवि के पेपर्स साइन करवा लेगा।
जगताप खोलेगा राज
बता दें कि शो में एक बड़ा बवाल दर्शकों को देखने को मिलेगा, जब पार्टी में जगताप शराब पीकर पहुंच जाएगा। इसके अलावा जगताप सभी को बता देगा कि सवि, विराट की बेटी है। शराब के नशे में धुत जगताप, विराट से बात करने की कोशिश करेगा तो दोनों के बीच बहस शुरू हो जाएगी और विराट गुस्से में जगताप को पार्टी से धक्के देकर बाहर निकाल देगा और पिटाई कर देगा। वहीं पाखी, जगताप को बचाने की कोशिश करेगी।
सई का होगा बुरा हाल
परिवार में जारी इस हाईवोल्टेज ड्रामा के बीच सई अपना घर छोड़ देगी। वहीं सवि को को वापस पाने के लिए विराट, सई के पीछे चल देगा और उन्हें जाने नहीं देगा। ऐसे में वो दोनों को च्वहाण हाउस ले जाएगा। जब सई, सवि से मिलने की कोशिश करेगी तो सवि को किडनैप करने के आरोप में विराट, सई को जेल में कैद कर देगा।