गुम है किसी के प्यार है सीरियल में विराट पत्थर दिल बन चुका है। सई उसकी सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी है। वहीं सई के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है। विराट ने उसके जीने का सहारा, उसकी बेटी सवि को छीन लिया है। साथ ही सई पर कई आरोप लगाकर उसे जेल भी भेज दिया है। बीमार सवि अपनी मां के लिए परेशान है। इस बीच चव्हाण फैमिली के लोग यह जानकर शॉक्ड हैं कि सवि विराट और सई की बेटी है।
सई पकड़ेगी विराट का गिरेबान
गुम है किसी के प्यार है के अपकमिंग एपिसोड में चव्हाण निवास में जमकर तमाशा होगा। विराट सवि को घर लेकर जाएगा। वहां हर कोई हैरान होगा कि बिना सई के सवि यहां क्या कर रही है। विराट उसे क्यों लेकर आया है। सवि को तेज बुखार है और विराट उसकी केयर करेगा। पाखी भी विराट से सवाल करेगी कि सई कहां है और सवि को लेकर क्यों आया है। विराट जवाब नहीं देगा। तभी सई वहां पहुंचकर हंगामा करेगी और अपनी बच्ची वापस मांगेगी। पुलिस सई को घर के अंदर जाने से रोकेगी। विराट बाहर आएगा और सई उसका कॉलर पकड़ लेगी।
सई जेल में खाएगी कसम
विराट और सई के बीच हो रही बहस से घरवाले जान जाएंगे कि सवि विराट और सई की बेटी है। पाखी यह सुनकर दंग रह जाएगी। अब विराट सई पर कई इल्जाम लगाकर उसे अरेस्ट करवा देगा। अश्विनी यह देखकर रोने लगेगी और पाखी सहित सभी घरवाले भी परेशान हो जाएंगे। जेल में सई कसम खाएगी कि वह विराट को सवि के आसपास नहीं फटकने देगी। वह जेल में तब तक कुछ न खाने की कसम खाएगी जब तक विराट से सवि को छीन नहीं लेती।
क्या सामने आएगी वीनू की हकीकत?
आगे के एपिसोड्स में आप देखेंगे कि पाखी सई को जेल से बाहर निकालेगी। वह विनायक को ठीक करने का बदला चुकाएगी। विराट सई को सवि की हकीकत छिपाने के लिए माफ कर भी दे लेकिन उसके मन में अपने बेटे वीनू को खोने की कसक बाकी रह जाएगी। हालांकि अभी यह खुलासा होना बाकी है कि क्या विनायक ही एक्सीडेंट में बिछड़ा वीनू है? ऐसा हुआ तो क्या विराट और सई के बीच कड़वाहट दूर हो पाएगी?