Moto Edge 30 Ultra : Motorola कंपनी ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लगभग एक महीने पहले अपना 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन पेश किया था. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Moto Edge 30 Ultra नाम से मार्केट में पेश किया था. कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का पहला 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किए है. जिसमें आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्सन के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्सन मिल जाता है. इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्सन वाले स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट पर बेहद कम कीमत के साथ खरीद सकते है.
इस खबर में खास-
- Moto Edge 30 Ultra की कीमत और ऑफर
- Moto Edge 30 Ultra के स्पेसिफिकेशन
- 200MP का मुख्य कैमरा
ये भी पढ़ें – Twitter पर कर्मचारियों की छंटनी प्रक्रिया शुरू, भारत में विपणन और संचार विभाग को किया बर्खास्त
Moto Edge 30 Ultra की कीमत और ऑफर
Motorola ने इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्सन वाले स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 69,999 रुपये कीमत में लिस्ट किया है. Flipkart पर आपको यह स्मार्टफोन 21 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 54,999 रुपये में खरीदने का अवसर मिल रहा है. इस डिस्काउंट के बाद आपको स्मार्टफोन खरीद पर पूरे 15 हजार रुपये की छूट मिल रही है. इसी के साथ कंपनी इस स्मार्टफोन पर आपको 17,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दें रही है. यदि आपको पूरे 17,500 रुपये एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिल जाता है तो, आपको यह स्मार्टफोन 32,500 रुपये सस्ते में मिल सकता है. इन दोनों डिस्काउंट के साथ फोन की कीमत मात्र 37,499 रुपये रह जाती है. ध्यान रहें एक्सचेंज बोनस ऑफर का लाभ आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीसन पर निर्भर करता है.
Moto Edge 30 Ultra के स्पेसिफिकेशन
Moto Edge 30 Ultra स्मार्टफोन में आपको 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 inc का HD+pOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है. यह डिस्प्ले 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन में आपको Snapdragon 8+Gen1 चिपसेट प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है. यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 पर काम करता है. वहीं अगर इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है.
200MP का मुख्य कैमरा
इस फोन का मुख्य कैमरा 200MP का है. वहीं इस स्मार्टफोन में आपको सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 60MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. कंपनी ने इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4610mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन में आपको 50W की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल रहा है. वहीं इस फोन में कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको wi-fi 6,ब्लूटूथ 5.2 के साथ NFC और यूएसबी टाइप-C चार्जिंग मिल रहा है.
ये भी पढ़ें – Lava Blaze 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ पाएं 5000mAh की बैटरी