नई दिल्लीः चेन्नई की ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले कर्मचारियों की दिवाली (Diwali) से पहले चांदी हो गई है. आपको बता दें कि दुकान के मालिक ने अपने कर्मचारियों को दिवाली उपहार (Diwali Gift) के तौर पर कारें और बाइक्स गिफ्ट में दी हैं. बता दें कि चलानी ज्वेलर्स ने रविवार को अपने 10 कर्मचारियों को कारें और 20 कर्मचारियों को बाइक दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) के तौर पर भेंट की.
खबर में खास
- 8 कारें और 18 बाइक्स भेंट
- 491 कारें और 207 फ्लैट दिए
8 कारें और 18 बाइक्स भेंट
इस मौके पर चलानी ज्वेलर्स (Chalani Jewellery) के ओनर जयंती लाल ने कहा कि “इन कर्मचारियों ने उतार-चढ़ाव के दौरान भी हमारा पूरा साथ दिया है. यह उपहार उनके काम को प्रोत्साहित करने के लिए है.” इससे पहले भी चलानी ज्वेलरी के जयंती लाल चयंती ने अपने कर्मचारियों को सहकर्मियों को 8 कारें और 18 बाइक्स भेंट किए थे.
491 कारें और 207 फ्लैट दिए
सूरत के डायमंड किंग सावजी ढोलकिया अपने कर्मियों को बेहतरीन उपहार (Diwali Gift) देने पर चर्चा में रहते हैं. इन्होंने अपने कर्मचारियों को मर्सडीज की कारें दी थीं. साल 2014 में दिवाली उपहार के तौर पर उन्होंने अपने कर्मचारियों को 491 कारें और 207 फ्लैट दिए थे लेकिन इस दिवाली वे क्या उपहार (Diwali Gift) देने जा रहे हैं, इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है.