Comedian’s Net Worth: परेश रावल और जॉनी लीवर से ज्यादा है कपिल शर्मा की नेटवर्थ, सुनील ग्रोवर की कमाई कर देगी…
पूरा पढ़ेंबॉलीवुड सेलेब्स के बारे में फैन्स अधिक से अधिक जानने की इच्छा रखते हैं। वैसे तो हर किरदार अपने आप में मुश्किल है, लेकिन किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम माना जाता है। वहीं कुछ कॉमेडियन्स ऐसे भी हैं, जिनके लिए ये बाय हांथ का काम रहता है। इस लिस्ट में आपको बताते हैं बॉलीवुड से जुड़े कॉमेडियन्स की नेटर्थ के बारे में…।
पूरा पढ़ेंकपिल शर्मा (Kapil Sharma): कपिल शर्मा ने अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। कपिल एक ओर जहां टीवी की दुनिया में अपनी जादूगरी दिखाते हैं तो दूसरी ओर उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा की नेटवर्थ 245 करोड़ रुपये है।
पूरा पढ़ेंसुनील ग्रोवर (Sunil Grover): सुनील ग्रोवर न सिर्फ एक उम्दा कॉमेडियन हैं, बल्कि एक दमदार एक्टर भी हैं। सुनील ने अपनी दमदार एक्टिंग के लिए खूब वाहवाही लूटी है। रिपोर्ट्स के सुनील की नेटवर्थ मुताबिक 21 करोड़ रुपये है।
पूरा पढ़ेंभारती सिंह (Bharti Singh): भारती सिंह की कॉमेडी टाइमिंग कमाल की है। भारती सिंह न सिर्फ अपनी कॉमेडी बल्कि अपने दिलखुश मिजाज और सुपर क्यूट अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। जानकारी के मुताबिक भारती सिंह की नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये हैं।
पूरा पढ़ेंजॉनी लीवर (Johnny Lever): बीते 3-4 दशक से सिनेमाई दुनिया में अपनी कॉमेडी से सभी को गुदगुदाने वाले जॉनी लीवर के बिना ये लिस्ट अधूरी है। जॉनी लीवर ने ढेर सारी फिल्मों में अपनी कॉमेडी का अलग अलग अंदाज दिखाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनी की नेटवर्थ 227 करोड़ रुपये है।
पूरा पढ़ेंपरेश रावल (Paresh Rawal): परेश रावल ने शुरुआती करियर में जहां विलेन के किरदारों से दर्शकों को डराया तो वहीं बाद में कॉमेडी कर खूब हंसाया। परेश रावल एक मंझे हुए कलाकार हैं, जो किसी भी किरदार में जान डाल देते हैं। परेश रावल की नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। (डाटा क्रेडिट: टैली चक्कर)