क्रेन के माध्यम से दलदल में से कार को निकालवाते पुलिसकर्मी।
बुधवार को आझई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला हेलीपैड के लिए रवाना हुआ ही था कि रास्ते में एक जगह पर हो रही दलदल में सीएम के लिए इमरजेंसी में प्रयोग के लिए आरक्षित कार जो फ्लीट में शामिल थी। दलदल में फंस गई। कार के फंसते ही अफसरों की सांसें थम गईं। अधिकारी अपनी गाड़ियों से उतरकर कार को बाहर निकलने के प्रयास में लगे। इतने में यातायात पुलिस की क्रेन भी मौके पर पहुंच गई। जब तक कार बाहर निकली, सीएम का काफिला हेलीपैड पर पहुंच चुका था।