Chandra Grahan 2022: आज साल का आखिरी चन्द्र ग्रहण समाप्त हुआ. हिन्दू धर्म के अनुसार चन्द्र ग्रहण को बेहद अशुभ माना जाता है. जिसकी वजह से इसका सीधा असर व्यक्ति के शरीर और मन पर पड़ता है. भारत में इस बार चंद्र ग्रहण दृश्य था इसलिए इसका असर और ज्यादा होगा. चन्द्र ग्रहण के बाद अवश्य करें यह कार्य जिससे ग्रहण के दौरान नेगेटिव ऊर्जा का असर खत्म किया जा सकता है.
खबर में खास
- ग्रहण के बाद स्नान करना आवश्यक
- न खाएं बासी खाना
- पूजा घर भी करें साफ
- ग्रहण के बाद कर सकते हैं दान
- घर की सफाई करना आवश्यक
ग्रहण के बाद स्नान करना आवश्यक
सबसे पहले तो किसी भी ग्रहण यानि सूर्य या चन्द्र ग्रहण (Chandra Grahan) के बाद वक्ती का स्नान करना आवश्यक माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रहण से निकली किरणों की अशुद्धियों का प्रभाव कम किया जा सकता है.
न खाएं बासी खाना
ग्रहण के बाद बासी खाने को खाने से बचें. यदि रात का बचा खाना है तो उसको खुद खाने के बजाए पशुओं को खिला दें. वहीं, अगर कोई दूध से बनी कोई वस्तु है तो उसे फेंकने के बजाए उसमें तुलसी के पत्ते डाल कर खाएं.
पूजा घर भी करें साफ
अपने घर में स्थित मंदिर में गंगाजल का छिड़काव ज़रूर करें. पूजा घर में रखी भगवान की मूर्तियों को गंगाजल से साफ करें. फिर भगवान को भोग लगाएं उसके बाद स्वयं कुछ खाएं या पीएं.
ग्रहण के बाद कर सकते हैं दान
ग्रहण के बाद दान पुण्य का कार्य का बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में सफेद वस्तुओं का दान करना भी शुभ मानते हैं. वस्तु के साथ-साथ आप अन्न दान भी कर सकते हैं.
घर की सफाई करना आवश्यक
आपको बता दें, ग्रहण खत्म होने पर आप अपने घर की साफ सफाई ज़रूर करें. पानी में गंगाजल मिलाकर घर के सभी हिस्सों में उसका छिड़काव करने से घर का शुद्धिकरण हो जाता है.